शहीद लिलू,हीरु व पटल बाउरी का 48 वां शहादत दिवस शनिवार को चास प्रखंड के जयतारा गांव में मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुलू महतो,केन्द्रीय अध्यक्ष गोउर चंद बाउरी पूर्व डिप्टी मेयर डब्लु बाउरी, सीमंत बाउरी आदि ने शहीद बेदी पर लगे शहीद लिलु,हीरु व पटल बाउरी के मुर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद ढुलु महतो ने कहा की शहीद लिलू,हीरु पटल बाउरी 1 नवम्बर 1978 को महाजनी प्रथा,शोषण नीति,जुर्म और पुलिसिया जुर्म के विरोध करते शहीद हो गए। समाज को शोषण मुक्त करना ही इनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उन्होंने मंच के माध्यम से शहीद बेदी और तोरणद्वार के लिए सांसद मद् से बनाने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष गौउर चंद बाउरी कहा की तत्कालीन बिहार सरकार के जुर्म के शिकार शहीद लिलू,हिरु पटल बाउरी की शहादत तभी साकार व सार्थक होगी जब हमारे समाज के दबे कुचले व शोषित व्यक्ति शोषण मुक्त होंगे। पूर्व डिप्टी मेयर डब्लु बाउरी ने कहा की 1 नवम्बर की वह काली रात आज भी इस क्षेत्र के शोषित और पीड़ित लोगों के लिए सबक की रात थी। एक तरफ दिवाली की खुशी थी तो जयतारा गांव के इन शहीदों के घर में मातम छाया हुआ था।

महाजनी प्रथा का विरोध करना इन सबों के लिए भारी पड़ गया। मौके पर विजय बाउरी,अरविंद दुबे,कार्तिक गौरांई,रामपद बाउरी,जीतु बाउरी,मेघनाथ बाउरी,देबु बाउरी, सुभाष बाउरी, अमृत बाउरी आनंद बाउरी आदि शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN