वाहन जांच अभियान चलाकर डीटीओ ने वसूला 4.50 लाख रुपए का जुर्माना

चास थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंड्राजोरा के चेकपोस्ट पर का मामला, कुल 97 वाहनों का किया जांच

कुल 19 वाहनों से परिवहन नियमों की अनदेखी को लेकर वसूला जुर्माना

राष्ट्रीय राज्यमार्ग 32 एवं राष्ट्रीय राज्यमार्ग 320 पर पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चेकपोस्ट एवं चास तथा बालीडीह थाना क्षेत्र पर परिवहन विभाग द्वारा आज दिनांक 04 जुलाई, 2025 को चलाएं गए सघन वाहन जांच अभियान के दौरान कुल 19 वाहनों से 4.50 लाख रुपए का जूर्माना लिया गया। उक्त वाहन जांच अभियान बैठक में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में किया गया।

उपायुक्त श्री अजय नाथ झा के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर द्वारा जांच अभियान चलाकर मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न नियमों के उल्लंघन में कुल 19 वाहन से 4.50 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया।

डीटीओ के नेतृत्व में अभियान के तहत कुल 97 वाहनों की जांच की गई, जिसमें रिफ्लेक्टिव टेप, ओवर लोडिंग एवं टैक्स फेल होने को लेकर 19 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया।

वहीं, डीटीओ श्रीमती वंदना सेजवलकर ने चास नगर निगम अंतर्गत जोधाडीह मोड़, आईटीआई मोड़, चास चेक पोस्ट सहित अन्य जगहों पर दो पहिया वाहनों सहित चार पहिया वाहनों की जांच की गई, जिसमें हेलमेट, रजिस्ट्रेशन, पॉल्यूशन, लाइसेंस, सीट बेल्ट, रिफ्लेक्टिव टेप सहित अन्य की जांच की। इस दौरान कुल 30 वाहनों को फाइन किया गया, जिसका रशीद ऑनलाइन दिया गया।

जांच के दौरान एमभीआई श्री कमल किशोर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN