मुहर्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क, चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

कुल 357 दंडाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी/बल प्रतिनियुक्त

कंट्रोल रूम रहेगी कार्यरत, 59 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त, निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन की तैनाती

संवेदनशील क्षेत्रों में निकाला गया फ्लैग मार्च

उपायुक्त श्री अजय नाथ झा के निर्देशानुसार शुक्रवार शाम को जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारियों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया, ताकि मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया जा सके। प्रशासन द्वारा प्रत्येक अंचल/थाना क्षेत्र में स्थिति का आकलन कर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

रिजर्व बल के साथ पूरे जिले में विशेष तैनाती

जिले भर में महत्वपूर्ण चौक – चौराहों पर कुल 357 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा रिजर्व फोर्स के रूप में चास अनुमंडल में 31 और बेरमो अनुमंडल में 53 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को रखा गया है, जो आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई हेतु अलर्ट मोड में रहेंगे।

सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी, अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

उपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। किसी भी प्रकार की गलत जानकारी, भड़काऊ पोस्ट अथवा अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं मुहर्रम का पर्व

उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने जिलेवासियों से अपील किया है कि वह मुहर्रम का पर्व आपसी भाईचारे, परस्पर सम्मान एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

उन्होंने आमजनों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना अविलंब जिला नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्याः 06542 -223705/223475/100 एवं 112),अपने थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी एवं किसी भी सरकारी कर्मचारी को देने की अपील की। प्रशासन द्वारा संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

जिला नियंत्रण कक्ष को 24×7 सक्रिय रखा गया है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। इसके लिए कुल 59 दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।

सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन से भी होगी निगरानी

प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN