मां को बच्चे प्रताड़ित करें – पति, अपनी पत्नी व बच्चों को बेसहारा छोड़ दे, यह असंवेदनशीलता समाज में नहीं होना चाहिए : उपायुक्त

जमीन संबंधित मामलों में कमी लाने के लिए हेल्प सेंटर का सभी अंचलों में संचालन करने का लिया निर्णय, आमजन किसी भी भूमि के निबंधन से पूर्व संबंधित भूमि का करा सकेंगे जांच

बुजुर्गों की भूमि अवैध रूप से कब्जा करने वाले असामाजिक तत्वों पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जाएगी, सीओ – थाना प्रभारी को दिया है निर्देश

जनता दरबार का उद्देश्य सीधे संवाद स्थापित करना, समस्याओं का निदान करना है, प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भी जनता दरबार हो रहा आयोजित

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने आयोजित जनता दरबार में 50 से ज्यादा फरियादियों की सुनी समस्या, संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित समाधान को कहा

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जोधाडीह मोड़ निवासी बुजुर्ग महिला श्रीमती गायत्री देवी ने अपने ही परिवार के सदस्यों द्वारा प्रताड़ना की पीड़ा साझा की। उन्होंने अपने मझले बेटे मनोज साव द्वारा आय दिन मार-पीट करने की बात कहीं। वहीं, एक दूसरे मामले में चास निवासी महिला जो ससुराल स्थित अपने मकान में रह रही है, उसका पति व परिवार के अन्य सदस्य उसे एवं उसके दो बच्चों को छोड़ चले गए हैं। पति दूसरी शादी करने जा रहा है। वहीं, अब उसे घर खाली करने का पति एवं उसके परिवार के सदस्यों ने अल्टीमेटम दिया है।

इस पर उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि मां को उसके ही बच्चे प्रताड़ित करें, या पति अपनी पत्नी व बच्चों को बेसहारा छोड़ दे। यह सामाजिक असंवेदनशीलता अच्छा नहीं है। ऐसे मामलों से यह साफ है कि हमारा समाज धीरे-धीरे संवेदनहीन होता जा रहा है। यह चिंता का विषय है, समाज को संवेदनशीलता सीखनी होगी।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि बुजुर्गों का सम्मान, महिलाओं की सुरक्षा और वंचितों का संरक्षण केवल प्रशासन की नहीं, समाज की भी जिम्मेदारी है। जिस दिन हर व्यक्ति दूसरों के दुख को महसूस करने लगेगा, उस दिन ऐसे मामले घटेंगे। उन्होंने अभिभावकों, शिक्षकों, धार्मिक नेताओं और जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि वे समाज में संवेदनशीलता, करुणा और पारिवारिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार में सहयोग करें।

सुनवाई के बाद उपायुक्त ने कहा कि बुजुर्गों और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा प्रशासन की जिम्मेदारी है। इन मामलों में अपर नगर आयुक्त/थाना प्रभारी,जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी आदि को आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बुजुर्गों के जमीन पर अवैध कब्जा मामलों में जीरो टोलरेंस नीति अपनाएं

जनता दरबार में एक बुजुर्ग ने अपनी निजी भूमि पर स्थानीय असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा कर लेने की शिकायत की। उपायुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में ‘जीरो टोलरेंस’ की नीति अपनाई जाएगी। बुजुर्गों/सेवानिवृत कर्मचारियों की संपत्ति की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता है।

उन्होंने संबंधित क्षेत्र के अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि वे तत्काल जांच कर अवैध कब्जाधारियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करें और पीड़ितों को न्याय दिलाएं।

हर अंचल में हेल्प सेंटर खोलने का दिया निर्देश

भूमि से जुड़ी समस्याएं जिले में लगातार सामने आ रही हैं, जिन्हें कम करने के उद्देश्य से उपायुक्त ने अंचल स्तर पर हेल्प सेंटर शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि अब कोई भी व्यक्ति जमीन का निबंधन (रजिस्ट्रेशन) कराने से पहले उस भूमि की वैधता, स्वामित्व, प्रकृति आदि संबंधी जानकारी इस हेल्प सेंटर से प्राप्त कर सकेगा। इस कार्य को अंचल कार्यालय 07 -10 दिनों में सुनिश्चित करेगा। इस व्यवस्था के क्रियान्वयन से भूमि विवाद, धोखाधड़ी और अतिक्रमण जैसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

जनता दरबार–संवाद और समाधान का प्रभावी माध्यम

उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य केवल शिकायतें सुनना नहीं, बल्कि आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर प्रशासन को जवाबदेह बनाना भी है। उन्होंने बताया कि समाहरणालय स्तर के अलावा प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में भी आज जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है, ताकि लोगों को स्थानीय स्तर पर ही त्वरित सहायता मिल सके। उन्हें जिला आने की आवश्यकता नहीं होगी। सभी मामलों को एक सप्ताह के अंदर संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादित करने को कहा गया है।

04 दर्जन से अधिक फरियादियों की समस्या सुनी

आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त ने 04 दर्जन से ज्यादा लोगों की समस्याओं पर सुनवाई की। ज्यादातर मामले भूमि विवाद, पारिवारिक प्रताड़ना, पेंशन, जन वितरण प्रणाली, अतिक्रमण, झारखंड मुख्यमंत्री मइंया सम्मान योजना, बीएसएल, पेंशन संबंधित समस्याएं शामिल थी।

विभिन्न संगठनों व प्रतिनिधियों ने की भेंट

जनता दरबार के उपरांत, जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वैच्छिक संस्थाओं ने उपायुक्त श्री अजय नाथ झा से शिष्टाचार मुलाकात और उन्हें शुभकामनाएं दीं। साथ ही, क्षेत्रीय समस्याओं से संबंधित कुछ विषय साझा किया। उपायुक्त ने सभी को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

मौके पर डीपीएलआर श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN