मध्य विद्यालय मुरहुलसुदी के एक छात्र और एक छात्रा ने राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन . . . .

बोकारो जिले के कसमार
प्रखंड के सुदूरवर्ती गाँव स्थित
मध्य विद्यालय मुरहुलसुदी के एक छात्र और एक छात्रा ने NMMSS राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कसमार प्रखंड का नाम

रोशन किया है। छात्र सूरज कुमार भोक्ता,पिता-सुखेश्वर गंझू,माता-शकुंतला देवी ने ST CATEGORY में 24वां रैंक और गायत्री कुमारी पिता-गणपति महतो माता-पबिता देवी ने BC1 केटेगरी में 27वां रैंक से सफलता प्राप्त की है।
इसके तहत 8वीं के बाद छात्रों को पढ़ाई जारी रखने के लिए हर माह 1000 रुपए यानी सालाना 12000 रुपए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।यह कक्षा 9 से कक्षा 12 तक दी जाती है।
बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय के

प्रधानाध्यापक चंद्रभूषण कपरदार, एसएमसी अध्यक्ष दुखन राम महतो, भाषा
शिक्षक विजय दास, कला शिक्षक सुशील कुमार, विज्ञान शिक्षक आशुतोष
कुमार,सह्ययक अध्यापक नरेश कुमार महतो और बिरेन सिंह मुंडा एवं अन्य शिक्षकों ने बच्चों व उनके परिवार को बधाई दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN