
मंगलवार को माननीय मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, आदरणीय योगेंद्र प्रसाद से रांची स्थित आवास पर राष्ट्रीय ओबीसी अधिकारी कर्मचारी मोर्चा, रांची के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने माननीय मंत्री जी को आगामी 21 दिसंबर को अभियंता भवन, नामकुम, रांची में राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय ओबीसी अधिकारी कर्मचारी मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित होने वाले ‘राज्यस्तरीय ओबीसी अधिकारी-कर्मचारी एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन’ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने हेतु सादर आमंत्रित किया। माननीय मंत्री ने आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए राष्ट्रीय ओबीसी अधिकारी कर्मचारी मोर्चा मोर्चा को सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
