भीक्षाटन कर गुजर – बसर कर रहे दिव्यांग जाहिर को मिला प्रशासन का संबल . . . .

जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर मां – बच्चों के साथ पहुंचें थे चास के सियालगजरा निवासी जाहिर

उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने सुनी व्यथा, तुरंत कार्रवाई का संबंधित पदाधिकारियों को दिया – निर्देश

जाहिर को तत्काल कंबल दिया, बच्चों को फोस्टर केयर योजना के तहत प्रतिमाह 04 -04 हजार दिए जाने, देखभाल के लिए स्वयं सेवी संस्था के साथ टैग किया, राशन उपलब्ध कराया, जाहिर का संपूर्ण मेडिकल चेकअप के लिए सीएस को दिया निर्देश, सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद चलने – फिरने में असमर्थ हो गया था जाहिर – पत्नी की हो गई है मौत

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने जतना दरबार पहुंचें आम लोगों की सुनी शिकायतें, समयबद्ध पदाधिकारियों को निष्पादन का दिया निर्देश

चास प्रखंड के सियालगजरा निवासी दिव्यांग जाहिर अंसारी आज उस वक्त भावुक हो उठे, जब उनकी वर्षों की पीड़ा को सुनने वाला कोई मिला। अपनी वृद्ध मां और तीन मासूम बच्चों के साथ जाहिर जनता दरबार (हम आपको सुनते हैं…) में पहुंचे थे। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद वे चलने-फिरने में असमर्थ हो गए हैं। ऊपर से पत्नी की असमय मृत्यु ने परिवार को पूरी तरह तोड़कर रख दिया। हालात ऐसे बन गए थे कि परिवार का पेट पालने के लिए जाहिर को अपने बच्चों के साथ भीक्षाटन का सहारा लेना पड़ रहा था।

उपायुक्त ने सुनी व्यथा, दिखाई संवेदनशीलता

दिव्यांग जाहिर समाहरणालय परिसर स्थित उपायुक्त के पोर्टिकों के समीप अपने मां – बच्चों के साथ बैठा था। उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने वाहन से उतरने के साथ ही पूरी संवेदनशीलता और धैर्य के साथ जाहिर की पूरी बात सुनी। उनकी परिस्थितियों को समझते हुए उन्होंने इसे केवल एक शिकायत नहीं, बल्कि एक मानवीय संकट मानते हुए तत्काल हस्तक्षेप किया और संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

तत्काल मिली राहत, कंबल और अन्य योजनाओं का लाभ स्वीकृत

उपायुक्त के निर्देश पर जाहिर को सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा श्री पियूष द्वारा तत्काल कंबल दिया गया। उन्हें दिव्यांग पेंशन भुगतान हो रहा है। उनके दो बच्चों को फोस्टर केयर योजना के अंतर्गत प्रति माह 4-4 हजार रुपये की सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया, ताकि बच्चों की पढ़ाई और परवरिश प्रभावित नहीं हो। उपायुक्त ने बच्चों के आवासीय विद्यालय में नामांकन को लेकर भी जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

देखभाल के लिए स्वयंसेवी संस्था से जोड़ा गया परिवार

परिवार को भावनात्मक और सामाजिक संबल देने के उद्देश्य से जाहिर और उनके बच्चों को एक स्वयंसेवी संस्था के साथ टैग किया गया, जो नियमित रूप से उनकी देखभाल और आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करेगी। इसके साथ ही परिवार को राशन की उपलब्धता भी जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा तत्काल सुनिश्चित कराई गई। वहीं, सीएसआर नोडल पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार को ई-ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

स्वास्थ्य को लेकर भी प्रशासन गंभीर, मेडिकल जांच के निर्देश

जाहिर की गंभीर शारीरिक स्थिति को देखते हुए उपायुक्त ने सिविल सर्जन एवं सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. एन पी सिंह को संपूर्ण मेडिकल चेकअप कराने का निर्देश दिया, ताकि उनके इलाज, पुनर्वास और भविष्य की चिकित्सकीय जरूरतों की उचित योजना बनाई जा सके।

कोई भी मजबूरी में भीख नहीं मांगे – उपायुक्त

मौके पर उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने कहा कि प्रशासन का कर्तव्य है कि समाज के सबसे कमजोर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। कोई भी व्यक्ति मजबूरी में भीख मांगने को विवश नहीं हो, इसके लिए प्रशासन हर संभव सहायता करेगा।

जनता दरबार में अन्य शिकायतों का भी हुआ निष्पादन

उधर, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार के दौरान उपायुक्त ने अन्य आम नागरिकों की शिकायतें भी सुनीं और संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध एवं संवेदनशील तरीके से निष्पादन के निर्देश दिए। आयोजित जनता दरबार में कुल 19 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें भूमि विवाद, पेंशन, आवास, राशन कार्ड और जनसुविधा से संबंधित विषय प्रमुख रहे।

मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पीयूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

=============================
सड़क नियम जीवन रक्षक हैं, इन्हें अपनाएं – सुरक्षित घर जाएं।

तेज नहीं, सुरक्षित चलें – परिवार आपका इंतजार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN