
बोकारो स्टील प्लांट में हादसे से एक बीएसएल कर्मी हुआ घायल। बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा है इलाज। बताया जा रहा है कि प्लांट के आरबीजी विभाग में ऑपरेटर के पद पर काम कर रहे कर्मी को इस दौरान क्रेन का हुक टूटकर गिरने के बाद उसका टुकड़ा करीब 25 मीटर दूर उछलकर आया और काम कर रहे बीएसएल कर्मी दिलीप मांझी को लग गया जिससे उसे गंभीर चोट लगी उसके ठुड्ढी और कंधे के नीचे गहरा चोट है। अभी बोकारो जेनरल अस्पताल में इलाजरत चल रहा है। बताते चले कि आए दिन बोकारो स्टील प्लांट में हादसा हो रहा है।
