बोकारो के अधिवक्ताओं ने दिया हेमंत को बधाई

बोकारो के अधिवक्ताओं ने दिया हेमंत को बधाई

बोकारो: बोकारो के अधिवक्ताओं ने आज कोर्ट परिसर में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को अधिवक्ताओं की ओर से बधाई दिया गया। वरीय अधिवक्ता मोहन लाल ओझा ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री ने चुनाव के समय जो अधिवक्ताओं से वादा किया था वो आज पूरा हो गया। झारखंड के बत्तीस हजार अधिवक्ता सरकार के साथ है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने बताया कि हेमंत सोरेन ने अधिवक्ताओं के चीर परिचित मांग को पूरा कर दिया।

उन्होंने अधिवक्ताओं को बताया कि हेमंत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 में माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय के स्तर पर गठित झारखण्ड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति के अंतर्गत निबंधित अधिवक्ताओं को (1) स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रदान करने हेतु रू0 6,000/- (छह हजार रूपये मात्र) वार्षिक प्रिमियम के रूप में कुल अनुदान राशि रू0 9,00,00,000/- (नौ करोड़ रूपये मात्र) का भुगतान किया गया वहीं 65 वर्ष से अधिक उम्र के अधिवक्ता लाइसेंस प्रत्यर्पित करने वाले इच्छुक अधिवक्तागण को पेंशन के रूप में प्रतिमाह रू0 7,000/- (सात हजार रूपये मात्र) रूपये की दर से कुल रू० 1,60,00,000/- (एक करोड़ साठ लाख रूपये मात्र) का अनुदान राशि भुगतान किया गया तथा नए अधिवक्तागणों को प्रथम 03 (तीन) वर्ष की अवधि के दौरान वृत्तिका भत्ता के रूप में रू0 5000/- (पाँच हजार रूपया मात्र) प्रतिमाह की दर से (50 प्रतिशत की समतुल्य राशि राज्य सरकार की ओर से प्रदान किये जाने हेतु) कुल अनुदान राशि रू० 1,50,00,000/- (एक करोड़ पचास लाख रूपये मात्र) अर्थात कुल रू0 12,10,00,000/- (बारह करोड़ दस लाख रूपये मात्र) का उपबंध झारखंड राज्य आकस्मिकता निधि से अग्रिम के रूप में कराने की स्वीकृति दी गई है। ऐसा पहली बार किसी सरकार ने अधिवक्ताओं के हित में निर्णय लिया है जो कबीले तारीफ है। अधिवक्ता अतुल कुमार ने कहा कि हेमंत है तो हिम्मत है।

बोकारो के अधिवक्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए आज बधाई दी है। इस अवसर पर अधिवक्ता संजय कुमार प्रसाद, रंजन कुमार मिश्रा, फटीक चंद्र सिंह, अजय सिन्हा, चंद्रगुप्त कुमार, राज कुमार ठाकुर, सुनील राजहंस, अंकित ओझा, नीतीश नंदी, राम कृष्ण चौहान, प्रकाश कुमार शेखर, राज श्री, वंशिका सहाय, दीपिका सिंह, संजीत कुमार सिंह, मो हसनैन आलम, दीप्ति सिंह, पांडव महथा, सपन महथा, गोविंद राम, सुमन वर्मा, राणा प्रताप शर्मा, इंद्रनील चैटर्जी, रामावती कुमारी, महीतोष मंडल, अरूप चक्रवर्ती, ओम प्रकाश लाल, विजय कुमार समेत सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN