
चन्दनकियारी विधानसभा के अंतर्गत बरमसिया थाना क्षेत्र गम्हरिया पंचायत में मंगलवार को तालाब में डूबने से जिला परिषद कार्यालय, बोकारो में कार्यरत दिनेश दास जी की पत्नी एवं दो बेटी सहित एक महिला की मौत हो गई। इस घटना से पूरा क्षेत्र मर्माहत है। KIMS के महामंत्री डॉ संग्राम सिंह जी ने आज उनके पैतृक आवास गम्हरिया पहुंच कर शोक संतप्त परिवार से मिले एवं संवेदना प्रकट किए।

शोक संतप्त परिवारों के बीच पहुंची इस टीम में चास प्रखंड 20 सूत्री समिति के अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता महावीर सिंह चौधरी भी मौजूद थे उन्होंने भी शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी आपको बताते चले कि चंदनकियारी के गम्हरिया गांव में तालाब में डूबने से दो बच्चियों एवं दो महिलाओं की दुखद मृत्यु हो गई थी इसके बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है जहां किम्स के महामंत्री संग्राम सिंह चास प्रखंड 20 सूत्री समिति के अध्यक्ष महावीर सिंह चौधरी पीड़ित परिवार से दुःख की इस घड़ी में मिलने पहुंचे…