पेटरवार शराब की दुकान के मैनेजर से अज्ञात बाइक सवार बदमाश लगभग छह लाख रुपए नकदी छीन कर फरार . . . .

पेटरवार शराब की दुकान के मैनेजर से अज्ञात बाइक सवार बदमाश लगभग छह लाख रुपए नकदी छीन कर फरार

पेटरवार थाना क्षेत्र के पेटरवार शराब की दुकान के मैनेजर से अज्ञात बाइक सवार बदमाश लगभग छह लाख रुपए नकदी छीन कर फरार हो गए। छिनैती की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पेटरवार और पूर्व विधायक लम्बोदर महतो घटना स्थल पर पहुंचे संबंधित घटना का जानकारी लिये।


पूर्व विधायक लम्बोदर महतो ने कहा कि निश्चित तौर पर ये कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करते है पुलिस कैंप से महज आधा किलोमीटर दूरी में स्थित शराब दुकान, मेरे आवासीय कार्यालय के समीप घने आबादी वाले क्षेत्रो अपराधियों द्वारा ऐसे घटना का अंजाम देना दुखद घटना है। कानून व्यवस्था आज न्यूनतम से भी बदतर स्थिति में है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं क्योंकि उन्हें न तो थानों से डर है और न ही शासन-प्रशासन से। स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता और लापरवाही, आम जनता के प्रति उसका उपेक्षापूर्ण रवैया, अपराध को परोक्ष संरक्षण देने का काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN