पाकिस्तान और आतंकवादियों को Thank you बोलने वाला जेहादी को बोकारो पुलिस ने किया गिरफ्तार

बोकारो – पहलगांव में कल हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों को लेकर पूरा देश शोक में है तो दूसरी तरफ बोकारो के एक जेहादी पाकिस्तान और आतंकी संगठन लश्करे तैयबा को सोशल मीडिया में धन्यवाद दे रहा है.
ये व्यक्ति पाकिस्तान या बांग्लादेश का नहीं है बल्कि ये व्यक्ति झारखण्ड के बोकारो निवासी है.
बोकारो के बालीडीह थाना के पुलिस ने इस जेहादी MNQUA SMMID को गिरफ्तार कर लिया है.
बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने बताया कि उसकी शिकायत जैसे ही मिली हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN