
झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे का निधन हो गया है.गढ़वा जिले के विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ददई दुबे मजदूर यूनियन के भी नेता थे.पिछले कुछ दिनों से नयी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.

बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने बताया कि बाबा मेरे अभिभावक समान और परिवार के बेहद करीबी, झारखंड के मजदूरों की आवाज और जनआंदोलनों के प्रेरणास्रोत,धनबाद के पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री और 06 बार के विधायक आदरणीय ददई दुबे जी के निधन से मन अत्यंत मर्माहत है.

विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि उनका जीवन संघर्ष,समाजसेवा और मज़दूर हितों के लिए पूर्णतः समर्पित रहा.वे न सिर्फ एक नेता,बल्कि हम सभी के मार्गदर्शक और स्नेहपूर्ण अभिभावक थे.

विधायक ने बताया कि कांग्रेस ने आज अपना एक मजबूत स्तंभ खो दिया,जो अपने संपूर्ण जीवन में पार्टी और मजदूरो को समर्पित था.उनके निधन से पार्टी ही नहीं बल्कि झारखंड प्रदेश की आम जनता को भी अपूरणीय क्षति हुई है.
वो सिर्फ एक राजनेता नहीं थे,बल्कि मेरे लिए एक संरक्षक,एक प्रेरणा और जीवन के कठिन पथ पर प्रकाश-पुंज थे।उनका स्नेह,उनका मार्गदर्शन और उनका संघर्षशील व्यक्तित्व हमेशा मेरे भीतर जीवित रहेगा।उनकी कमी केवल राजनीतिक जगत की नहीं, बल्कि मेरे निजी जीवन की भी एक गहरी रिक्तता है। उनके सरल स्वभाव,जनहित के प्रति निष्ठा और अदम्य संघर्षशीलता को युगों तक स्मरण किया जाएगा।

ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें।