जिले में कुल 27 महिला मतदान केंद्र एवं 37 पर्दानशी मतदान केंद्र

महिला मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

जिले में कुल 27 महिला मतदान केंद्र एवं 37 पर्दानशी मतदान केंद्र

सेक्टर टू सी स्थित बोकारो इस्पात सिनियर सेकेंडरी स्कूल में दिया गया प्रशिक्षण, महिला मतदान कर्मियों की सुविधा-सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था

06 गिरिडीह/07 धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आगामी 25 मई 2024 को मतदान होना है। इसमें 23 मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा संचालित किया जाना है, जिसमें पीठासीन पदाधिकारी के साथ पी-वन,पी-टू,पी-थ्री एवं 37 पर्दानशी मतदान केंद्रों में पी-टू, पी-थ्री मतदान कर्मी महिलाएं है। इन मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण रविवार को सेक्टर टू सी स्थित बोकारो इस्पात सिनियर सेकेंडरी स्कूल सभागार में दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी द्वारा विषय वार महत्वपूर्ण बातों से मतदान कर्मियों को अवगत कराया गया।

मौके पर मास्टर ट्रैनरों द्वारा मतदान कर्मियों को हैंडबुक को अच्छी तरह से पढ़ने एवं क्या करें और क्या नहीं करें को अवश्य पढ़ने की बात कहीं, ताकि दायित्व निष्पादन में किसी तरह की कोई चूक नहीं हो। बताया कि, मतदान कक्ष में पुलिस जवान प्रवेश नहीं करेंगे। इसे पीठासीन पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। सभी मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग होगी, मतदान कक्ष/केंद्र परिसर आदि की गतिविधि की निगरानी जिला, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं भारत निर्वाचन आयोग कार्यालय से सीधे की जाएगी। इसलिए कहीं भी किसी स्तर से कोई चूक नहीं होनी चाहिए। पीठासीन पदाधिकारी व अन्य महिला मतदान कर्मी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे।

मास्टर ट्रेनरों ने मतदान कार्य को नियमानुसार गति के साथ पूर्ण कराएंगे। क्यू और टाइम मैनेजमेंट पर विशेष फोकस करेंगे। कहा कि मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कर्मियों की सभी सुविधाओं के साथ उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है। सामग्री थैला में मेडिकल कीट के साथ /महिला मतदान कर्मियों के लिए स्पेशल कीट है। जिसमें सूखा राशन व अन्य जरूरी सामान भी शामिल है।

प्रशिक्षण सत्र में हीटवेब/स्वास्थ्य/मेडिकल कीट, सामग्री, डिस्पैच सेंटर में रिपोर्टिंग, वाहन एवं पोस्टल बैलेट, वेबकास्टिंग आदि महत्वपूर्ण बातों के साथ रिसिविंग के संबंध में अवगत कराया। प्रशिक्षण सत्र में सरल भाषा में आरओ हैंडबुक से संबंधित जानकारियों को आसान प्रश्न – उत्तर के माध्यम से मतदान कर्मियों को अवगत कराया गया। वहीं, सभी को ईवीएम-वीवीपैट का भी पुनः प्रशिक्षण दिया गया। ईवीएम – वीवीपैट के संचालन की व्यवहारिक जानकारी मास्टर ट्रेनरों ने दिया।

=======================

वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है##

## 25 मई 2024,गिरिडीह/धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र,आइए मतदान करें##

इस बार दिन भर मतदान, सुबह 07 बजे से अपराह्न 05 बजे तक होगा मतदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN