
जयंती पर झारखंड पुरोधा को भाजपा नेता प्रशांत मल्लिक ने किया नमन भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रशांत मल्लिक ने बोकारो के हवाई अड्डा के समीप अवस्थित झारखंड पुरोधा बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा पर सहयोगी साथियों के साथ माल्यार्पण कर बिनोद बाबू की जयंती मनाई इस मौके पर भाजपा नेता प्रशांत मल्लिक ने झारखंड पुरोधा के पढ़ो और लड़ो के नारे को आज भी उतना ही प्रासंगिक करार दिया एवं सभी से बच्चों को पढ़ाने की एवं जनहित में संघर्ष करने की बिनोद बाबू की जयंती पर अपील की…
