ऐश पौंड में ठेकेदारी के वर्चस्व को लेकर हुई थी महुआर के शंकर रवानी की हत्या

बोकारो का चर्चित ठेकेदार शंकर रवानी हत्याकांड से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है. फिलहाल शूटर को पकड़ने की तैयारी में पुलिस जुटी हुई है. एसपी पूज्य प्रकाश ने बताया कि 18 जुलाई की शंकर रवानी की हत्या ऐश पौड में ठेकेदारी के कार्य में वर्चस्व को बनायें रखने के लिए की गयी थी. हत्या की अंजाम देने के लिए महआर के ही राजू दूबे ने चास निवासी अशोक सम्राट के साथ मिलकर षडयंत्र रचा था. बिहार के अमित मुखिया से संपर्क कर शूटरों से 10 लाख सौदा तय किया गया. इसके बाद राजू दूबे ने प्रतिद्वंदी शंकर रवानी की बिहार के शूटरों की मदद से हत्या करवा दी, एसपी ने ये जानकारी सेक्टर नौ स्थित हरला थाना में शनिवार को प्रेस वार्ता कर दी.

एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम ‘देने के लिए राजू दूर्व ने महुआर के परीक्षित सिंह उर्फ राजा, श्याम कुमार रवानी, अमित कुमार रवानी को रैकी पर लगाया. रैकी में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. अशोक सम्राट की निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त सभी सामान जब्त किये गये, फिलहाल एसआइटी टीम शूटरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. 11 नवंबर 2023 को भी अशोक सम्राट ने ही शंकर पर गोली चलवायी थी. इसमें शंकर बाल-बाल बच गया था. मौके पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास सहित अन्य पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN