उपायुक्त ने धान बीचड़ा–धान रोपनी कार्य का लिया जायजा

किसानों से किया संवाद, समस्याओं को सुना, डीएओ को दिया जरूरी दिशा – निर्देश

24 घंटे में किसान को धान बीज उपलब्ध कराएं, धान बीज का पूल बनाएं

उपायुक्त ने चंद्रपुरा प्रखंड के पपलो (कमलडीह) गांव का किया भ्रमण, किसानों की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन गंभीर

सोमवार को उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत पपलो (कमलडीह) गांव का भ्रमण कर धान का बीचड़ा और रोपनी कार्य की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने खेतों में पहुंचकर किसानों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।

24 घंटे में बीज उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

भ्रमण क्रम में महिला किसान सावित्री देवी ने बताया कि उसे 02 पैकेट कृषि विभाग द्वारा धान बीज प्राप्त हुआ था, लेकिन वह खराब हो गया। वहीं, किसान कमलेश महतो ने बताया कि उसे विभाग से धान नहीं मिला। बाजार से धान खरीदा बीचड़ा के लिए खेत में डाला, लेकिन वह नष्ट हो गया। इस पर उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को 24 घंटे के भीतर संबंधित किसान को धान बीज उपलब्ध कराने को कहा। वहीं, कुछ किसानों ने आवश्यकता अनुरूप धान बीज प्राप्त नहीं होने की बात कहीं।

धान बीज का पूल बनाकर करें वितरण, तैयार करें रणनीति

मौके पर उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि धान बीज का स्थानीय स्तर पर पूल बनाकर उसका समुचित और त्वरित वितरण सुनिश्चित करें। ताकि रोपनी कार्य में किसी प्रकार की देरी नहीं हो। इसकी रणनीति तैयार करने को कहा। उन्होंने कितनी धान बीज की आवश्यकता है और कितना उपलब्ध है, इसका आकंलन कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।

क्षेत्रवार प्रगति की निगरानी का दिया निर्देश

उपायुक्त ने धान रोपनी एवं बीज वितरण की स्थिति का दैनिक प्रगति प्रतिवेदन तैयार करने और प्रखंडवार समीक्षा करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया। कहा कि, किसानों की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। उन्होंने बीज विक्रेताओं पर सतत निगरानी रखते हुए बीज की कालाबाजारी या अनियमितता पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा।

मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी मो. शाहीद, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रपुरा श्री ईश्वरदयाल कुमार महतो, अंचलाधिकारी चंद्रपुरा श्री नरेश कुमार वर्मा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, बीटीएम चंद्रपुरा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN