
बीजीएच अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मुहं के कैंसर की स्क्रीनिंग नि:शुल्क की जाएगी- सिविल सर्जन, बोकारो…

आज दिनांक 20 सितंबर, 2025 को झारखण्ड सरकार व बोकारो जनरल अस्पताल के संयुक्त तत्वधान से बोकारो जेनरल अस्पताल में मधुमेह व उच्च रक्तचाप जांच हेतु एनसीडी क्लीनिक का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद एवं मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी बोकारो जेनरल अस्पताल डॉ बी0बी0 करूणामय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। मौके पर नोडल पदाधिकारी एन0सी0डी0 डॉ सुधा सिंह, आर0सी0एच0 पदाधिकारी डॉ सेलीना टूडू उपस्थित थे।

बीजीएच अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मुहं के कैंसर की स्क्रीनिंग नि:शुल्क की जाएगी-
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि पूरे झारखण्ड में यह पहला एनसीडी क्लीनिक है, जो किसी पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग अस्पताल में संचालित किया जा रहा है। इससे बीजीएच अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मुहं के कैंसर की स्क्रीनिंग नि:शुल्क की जाएगी।

सेक्टर एरिया में रहने वाले लोगों को सीधे मिलेगा लाभ-
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी बोकारो जेनरल अस्पताल बी0बी0 करूणामय ने बताया कि यह क्लीनिक सेक्टर एरिया के लगभग 1 लाख 88 हजार जनसंख्या को सीधे लाभ मिलेगा। साथ ही बोकारो जेनरल अस्पताल में आने वाले मधुमेह और उच्च रक्तचाप के मरीजों की जांच होगी।

कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम सहायक आरती कुमारी मिश्रा, जिला परामर्शी मों0 असलम तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम बोकारो, असीम कुमार आदि उपस्थित थे।
