
मतगणना की तैयारियों को लेकर ससमय दायित्वों का करें सभी निर्वहनः डीईओ सह डीसी
सीसीटीवी – वीडियोग्राफी की निगरानी में होगी ईवीएम एवं पोस्टल बैलेट में प्राप्त मतों की गणना
विधानसभावार प्राप्त मतों की गणना के लिए लगेंगे 20 टेबल, पोस्टल बैलेट की गणना को लगेंगे कुल 25 टेबल
समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक श्री पूज्य प्रकाश ने की बैठक, सभी को दिया अलग – अलग जिम्मेवारी, जरूरी दिशा – निर्देश
समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री पूज्य प्रकाश ने 06 गिरिडीह संसदीय क्षेत्र का आगामी 04 जून को होने वाले मतगणना को लेकर तैयारियों को लेकर बैठक की। इस दौरान क्रमवार सभी अहम बिंदुओं पर चर्चा कर संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार, डीपीएलआर निदेशक श्रीमती मेनका, अपर नगर आयुक्त (एएमसी) श्री सौरव कुमार भुवानिया, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री ओम प्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने कहा कि मतगणना केंद्र में मतों की गणना को लेकर काउंटिंग असिस्टेंट (सीए), काउंटिंग सुपरवाइजर (सीएस) एवं माइक्रो ऑब्जर्वर (एमओ) का पहला रेंडमाइजेशन हो गया है। विधानसभावार मतों की गणना को लेकर 20 अलग – अलग टेबल लगाया जाएगा। वहीं, पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्राप्त मतों की गणना को लेकर कुल 25 टेबल लगेंगे। सभी विधानसभा क्षेत्रों के वज्रगृह से ईवीएम कंट्रोल यूनिट को मतगणना केंद्र लाने एवं पुनः रखने के लिए 10 अलग – अलग श्रमिक रहेंगे। उनका अलग रंग का ड्रेस कोड रहेगा। इसे सुनिश्चित करने को लेकर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने कहा कि मतगणना हाल में मतों की गणना सीसीटवी – वीडियोग्राफी आदि की निगरानी में होगी। इसको लेकर संबंधित एजेंसियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। निर्धारित तिथि को सुबह 08 बजे से मतों की गणना शुरू होगी, संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी ससमय वज्रगृह को खोलना, राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुनिश्चित करेंगे। पोस्टल बैलेट को मतगणना स्थल लाने के लिए निर्धारित तिथि को पूर्वाह्न 05 बजे जिला कोषागार स्थित वज्रगृह को राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला जाएगा, वहां से सुरक्षा बलों के स्काट में पोस्टल बैलेट को मतगणना केंद्र लाया जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने मतगणना केंद्र में बैरिकेडिंग को दुरूस्त रखने को कहा। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा। मतगणना हाल में मोबाइल फोन, मैच बाक्स, लाइटर आदि को लेकर प्रवेश निषेध रहेगा। मोडिकल टीम को सक्रिय रखने के लिए सिविल सर्जन को जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए दायित्वों का ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।
वहीं, मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा कि मतगणना केंद्र में त्री स्तरीय सुरक्षा बल तैनात हैं। वहां जाने वाले पदाधिकारियों/कर्मियों को अलग – अलग रंग का पहचान पत्र जारी करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रतिभा कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय, कार्मिक कोषांग नोडल पदाधिकारी शालिनी खालखो, ईवीएम कोषांग के मो. सफीक आलम, पियूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल/विद्युत प्रमंडल आदि उपस्थित थे।
जानकारी हो कि, 06 गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के 32 गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र, 33 डुमरी विधानसभा क्षेत्र, 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र, 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र, 42 टुंडी विधानसभा क्षेत्र एवं 43 बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में प्राप्त मतों की मतगणना आगामी 04 जून 2024 को कृषि उत्पादन बाजार समिति आइटीआइ मोड़ चास में होना है।