
सांवलिया प्रसाद को बोकारो जिला सोनार समाज ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि बोकारो जिला सोनार समाज के अरुण सोनी संजय सोनी मनोज कुमार प्रहलाद वर्मा सुभाष चंद्र मोती प्रदीप बबलू सोनी अवधेश सोनी सहित समाज के अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने का काम किया है

सांवलिया प्रसाद अपने पीछे दो पुत्र विनोद कुमार एवं प्रमोद कुमार सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं अपने सामाजिक कार्यों की वजह से उनका सभी समाज के बीच बेहद सम्माननीय स्थान था और बेहद मिलनसार व्यक्ति होने की वजह से भी बोकारो में सभी समाज के बीच लोकप्रिय थे उनके आकस्मिक निधन पर बोकारो जिला सोनार समाज ने गहरा दुःख एवं गहरी संवेदना व्यक्त की है अपनी संवेदना में बोकारो जिला सोनार समाज के संजय सोनी ने कहा कि समाज ने आज एक अभिभावक को दिया है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है परंतु उनके बताए गए दिशा निर्देशों पर चलकर हम सभी उन्हें हमेशा अपने मन मस्तिष्क में चिरायु रख सकते हैं…
