लक्ष्मी मार्केट बोकारो में चली गोली विवेक कुमार साव को लगी गोली

लक्ष्मी मार्केट बोकारो में चली गोली विवेक कुमार साव को लगी गोली बोकारो के सेक्टर 4 लक्ष्मी मार्केट में आज सुबह 10:00 बजे के आसपास फल विक्रेता विवेक कुमार साव की दुकान में एक कार से चार लोग आते हैं ये लोग विवेक से किसी की जानकारी लेते हुए पहले उसकी पिटाई करते हैं और फिर उसे पर गोली चला देते हैं मामले को लेकर प्रत्यक्षदर्शी जो उसे समय वहां मौजूद थे का कहना है कि चारों लोग विवेक की दुकान पहुंचने के बाद उनसे किसी के बारे में पूछते हैं और फिर विवेक को मारते पीटते हुए उस पर गोली चला देते हैं मामले को लेकर किसी लड़की के प्रसंग की भी बात कहीं जा रही थी घायल विवेक कुमार साव का इलाज चास के के एम मेमोरियल हॉस्पिटल में चल रहा है विवेक की जानकारी देते हुए डॉक्टर निशांत ने बताया कि विवेक के शरीर से काफी खून बह गया है और उसे आईसीयू में रखा गया है लेकिन अभी वह खतरे से बाहर है घटना की जानकारी मिलते ही सिटी डीएसपी आलोक रंजन अस्पताल पहुंचते हैं और मामले की जानकारी पुलिस के द्वारा ली जाती है मामले को लेकर जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है इस दौरान कहा जा रहा है कि गोलीबारी के दौरान एक और को भी गोली लगी है पुलिस इस मामले को लेकर अभी कुछ भी खुलासा करने से बच रही है…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI