रांची में ISIS से जुड़ा संदिग्ध बोकारो निवासी अशहर दानिश गिरफ्तार, एटीएस-Delhi Police की संयुक्त कार्रवाई

राजधानी रांची में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। झारखंड एटीएस, दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम और रांची पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बोकारो जिले के पेटवार निवासी अशहर दानिश को गिरफ्तार किया है। आशंका जताई जा रही है कि दानिश आतंकी संगठन ISIS से जुड़ा हुआ है।

लॉज में छापेमारी कर पकड़ा गया संदिग्ध

जानकारी के अनुसार, दानिश रांची के इस्लाम नगर स्थित एक लॉज में छिपा हुआ था। गुप्त सूचना के आधार पर देर रात पुलिस ने छापेमारी की और उसे दबोच लिया। यह गिरफ्तारी दिल्ली में दर्ज एक मामले के सिलसिले में हुई है।

आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद, पूछताछ जारी

छापेमारी के दौरान एजेंसियों को कई आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री मिली हैं। फिलहाल दानिश से पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है।

देशभर में 8 संदिग्धों पर शिकंजा

इस अभियान में अब तक 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है जबकि 2 को गिरफ्तार किया गया है। इनमें रांची से अशहर दानिश और दिल्ली से मुंबई निवासी आफताब शामिल है।

पहले भी बेनकाब हुआ है आतंकी नेटवर्क

गौरतलब है कि रांची से पहले भी आतंकी नेटवर्क का खुलासा हो चुका है। सुरक्षा एजेंसियां मान रही हैं कि आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI