भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) बोकारो महानगर ने किया कार्यकर्ता मिलन समारोह

में भीम आर्मी का कार्यकत्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मूख्य अतीथि प्रदेश अध्यक्ष संजय रविराज प्रदेश महासचिव मधुसूदन जी, राँची नगर निगम अध्यक्ष अनुपलाल जी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भुमिका और योगदान दिये । प्रदेश अध्यक्ष संजय रविराज जी ने अपने विचारो को रखते हुए कह की हमारी पार्टी भीम आर्मी बाबासाहब के विचारों को पूरे देश में फैलाने और शोषित समाज, महिला, वंचित लोगो को हक दिलाने के लिए कटिषय है। हमारे राष्ट्रिय अध्यक्ष मान्यवर चंद्रशेखर आजाद बाबा साहब के विचारों को संसद में पूरजोर से उठते है। इस देश में जो भी शोषित, वंचित, दलित, महिला है उनके साथ किसी भी प्रकार का अत्याचार अगर ओज दिनांक 23/02/025 को सिटी पार्क (बोकारो में भीम आर्मी का कार्यकत्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मूख्य अतीथि प्रदेश अध्यक्ष संजय रविराज प्रदेश महासचिव मधुसूदन जी, राँची नगर निगम अध्यक्ष अनुपलाल जी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भुमिका और योगदान दिये ।
सुभाष अमरनाथ हमीद बिनय अजय ह्रदयानंद नूर बीबी शुभम सन्नी बिशु भोलू विकाश दिलीप सुनील चंदन प्रभुनाथ बौद्ध ध्रुव कुमार सुरेश दास अवधेश शंभु
आनंद अभिषेक भारती अजित मुकेश जैकी सूरज बिनोद राकेश रंजीत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI