बोकारो में औद्योगिक कॉरिडोर की स्थापना हेतु सांसद ढुलू महतो ने 3 संस्था के प्रतिनिधि मंडल के साथ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से की मुलाक़ात, सौंपा ज्ञापन

बोकारो में औद्योगिक कॉरिडोर की स्थापना हेतु सांसद ढुलू महतो ने 3 संस्था के प्रतिनिधि मंडल के साथ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से की मुलाक़ात, सौंपा ज्ञापन

धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने मंगलवार को बोकारो के औद्योगिक विकास एवं रोजगार सृजन के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल जी से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाक़ात किया। इस अवसर पर बोकारो की विभिन्न औद्योगिक एवं व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधिमंडल ने सांसद के साथ संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बोकारो इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना, बोकारो स्टील प्लांट के ब्राउनफ़ील्ड एक्सपेंशन प्रोजेक्ट में स्थानीय MSME इकाइयों की भागीदारी, तथा औद्योगिक क्षेत्र की पुनर्सक्रियता जैसे अहम मुद्दों माँग की गई है। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री महोदय को अवगत कराया कि बोकारो और धनबाद क्षेत्र खनिज संसाधनों, मजबूत कनेक्टिविटी और औद्योगिक संभावनाओं से परिपूर्ण है, परंतु औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर और नीतिगत सहयोग की कमी के कारण इसकी पूरी क्षमता का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

सांसद ढुलू महतो ने बोकारो में प्रस्तावित 700 एकड़ भूमि पर प्रदूषण-मुक्त और उच्च-तकनीकी औद्योगिक इकाइयों के लिए कॉरिडोर स्थापित करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के क्रियान्वयन से न केवल क्षेत्रीय स्तर पर हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि केंद्र और राज्य सरकार को राजस्व में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। साथ ही, इससे बोकारो अपने पुराने औद्योगिक गौरव को पुनः प्राप्त करेगा।

मुलाक़ात के दौरान बोकारो स्टील प्लांट के अधीन बंद पड़े भवनों, स्वास्थ्य केंद्रों और स्कूल परिसरों का व्यावसायिक एवं सामाजिक उपयोग, स्थानीय औद्योगिक इकाइयों को प्राथमिकता के साथ कार्य आवंटन, तथा वृद्धजनों की सुविधा हेतु आधारभूत संरचना विकसित करने जैसे सुझाव भी मंत्री के समक्ष रखे गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI