प्रतिबंधित ट्रेड से अन्य प्रतिबंधित ट्रेड में ट्रांसफर पर नहीं लगेगा कोई आर्थिक दंड-सीजीएम कुंदन कुमार

प्रतिबंधित ट्रेड से अन्य प्रतिबंधित ट्रेड में ट्रांसफर पर नहीं लगेगा कोई आर्थिक दंड-सीजीएम कुंदन कुमार

बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की एक बैठक बोकारो स्टील सिटी के विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु श्री कुंदन कुमार मुख्य महाप्रबंधक, नगर सेवा विभाग, बोकारो स्टील प्लांट, कार्यालय सभागार कक्ष में हुई। अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि लीज नवीकरण में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश को जल्द से जल्द लागू किया जाए। महामंत्री राजकुमार जायसवाल ने मांग किया कि प्रतिबंधित ट्रेड में जो प्लॉट होल्डर पहले से ही रजिस्टर्ड हैं उन प्लांट होल्डर अथवा प्रतिष्ठान को दूसरे अन्य प्रतिबंधित ट्रेड में ट्रांसफर होने पर कोई आर्थिक दंड का प्रावधान नहीं होना चाहिए। सिटी सेंटर के बी एवम सी ब्लॉक सहित अन्य ब्लॉक के अंदर साइड में विद्युत आपूर्ति के लिए पैनल एवं ट्रांसफार्मर को तत्काल प्रभाव से बदला जाए ।सिटी सेंटर के प्रायः सभी सीवरेज लाइन जाम हो चुके हैं और आज की आवश्यकता के अनुसार इसका निर्माण पूर्णता नए सिरे से किया जाना चाहिए। सिटी सेंटर में जय जवान पेट्रोल पंप से लेकर के जितेंद्र सिनेमा हॉल तक एवं सिटी सेंटर में अन्य सड़के जिनकी हालत बहुत ही जर्जर हो चुकी है उनकी तत्काल मरम्मत करवाई जाए। सिटी सेंटर में पार्किंग क्षेत्र को मूल रूप से वापस लाया जाए। जिससे वहां की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त हो सके। प्रतिबंधित ट्रेड में अज्ञानता बस नगर प्रशासन विभाग द्वारा पत्र मिलने के पश्चात जमा किया गया रकम को दूसरे मद समायोजित किया जाए। मुख्य महाप्रबंधक द्वारा द्वारा सभी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श करने के बाद चेंबर ऑफ कॉमर्स को आश्वासन दिया की जो प्रतिबंधित ट्रेड में पहले से रजिस्टर्ड है उनको पुनः अन्य प्रतिबंधित में ट्रांसफर होने पर किसी तरह का कोई दंड का प्रावधान नहीं होगा ।और जो लोग पत्र मिलने के बाद पैसा जमा कर चुके हैं उनका अन्य हेड में रकम को समायोजित किया जाएगा।बैठक में वरीय प्रबंधक (एल आर ए) जयंत मिश्रा एवम येलियन डुंगडुंग ,मनोज चौधरी,राजकुमार जायसवाल, विनय सिंह,नरेश अग्रवाल, कमलेश जायसवाल,ज्ञानचंद्र प्रसाद सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI