
मंगलवार को माननीय पूर्व विधायक बबीता देवी ने गोमिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ललपनिया के कोचाकुल्ही सरना स्थल परिसर में सरना भवन निर्माण कार्य का शुभ शिलान्यास किया। मौके पर ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरना भवन का निर्माण आस्था, परंपरा और संस्कृति को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह भवन न केवल पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों का केंद्र बनेगा, बल्कि सामाजिक एकता और सहयोग को भी नई मजबूती प्रदान करेगा।
