
जरीडीह थाना क्षेत्र में बड़ी चोरी का खुलासा: पांच अपराधी गिरफ्तार, चोरी की गई संपत्ति बरामद
बोकारो जिला के जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर गांव में दिनांक 27-28 अगस्त 2025 की रात अज्ञात चोरों द्वारा की गई चोरी की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की गई वस्तुएं भी बरामद कर ली हैं।

गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मानवीय सूचना के आधार पर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों ने न केवल बहादुरपुर में चोरी की बात कबूली, बल्कि कसमार थाना क्षेत्र के दांतू गाँव में भी दो घरों में चोरी की बात स्वीकार की है।
