पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र स्थित पश्चिम बंगाल सीमा बोर्डर में रविवार को पशु लदी एक ट्रक को पकड़ा गया।

पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र स्थित पश्चिम बंगाल सीमा बोर्डर में रविवार को पशु लदी एक ट्रक को जांच के दौरान पकड़ा गया। चेक नाका में तैनात पुलिस को ट्रक चालक चकमा देकर भागने में सफल रहा।पिंड्राजोरा पुलिस ट्रक में लोड 35 बछड़ो सहित ट्रक को कब्जे में कर जांच में जुट गई हैं। ट्रक में लोड 35 बछड़ो में से एक बछड़ा मृत पाया गया। इससे प्रतित होता है की ट्रक में क्षमता से ज्यादा बछड़ो को लोड किया गया था। पिंड्राजोरा पुलिस सभी बछड़ो का स्वस्थ्य जांच कराकर अपने समक्ष रखा हैं। पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन और सअनि अनिकेत कुमार अनील सिंह अनील कुमार यादव को किसी ने दुरभाष पर सुचना दी की ट्रक संख्या बीआर 26 जी,बी 0199 से अवैध पशु ले जा रही हैं।

सुचना के आधार पर बंगाल सीमा स्थित बोर्डर पर तैनात पुलिस कर्मीओ को उक्त ट्रक की संबंध में जानकारी दी गई। ट्रक को रोकने की साथ ही ट्रक चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। मालुम हो की पश्चिम बंगाल स्थित बडटांड़ हटिया में प्रत्येक सोमवार को पशु का बहुत बड़ा बाजार लगता है। इस बाजार में उत्तर प्रदेश बिहार सहित अन्य प्रांतो से पशुधन अधिनियम को ताक में रखकर पशु तस्करों द्वारा क्षमता से अधिक लोडकर पशुओं को लाया जाता है। इस एनएच 32 में सघन जांच किया जाए तो पशु तस्करी में लगाम लग सकती हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI