तम्बाकू का असली काम-आज स्वाद जायेगा, कल आवाज भी, तो हो जाए सावधान- जिला परामर्शी….

जर्दा का असली काम- खुशबू ऊपर, सड़न अन्दर – जिला परामर्शी…

पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय धवैया, गोमिया में तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने हेतु सेमिनार का किया आयोजन….

आज दिनांक 29 नवंबर, 2025 को सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद के आदेशानुसार पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय धवैया, गोमिया में तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को तम्बाकू से होने वाले जनित रोगों से अवगत कराया गया।

सोशल वर्कर छोटेलाल दास ने सभी बच्चों को बताया कि चबाने वाला तम्बाकू का असली काम जीभ को सुन्न करने और गला जलाने का है। इसका ज्यादा उपयोग से आज स्वाद जायेगा कल आवाज भी जाएगा। यदि कोई बच्चा तम्बाकू का उपयोग करता है तो तम्बाकू छोड़ने के लिए तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र या अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से सम्पर्क करें और परामर्शी सेवा के साथ-साथ तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ लें।

स्कूल प्राचार्य ने अपने सम्बोधन मे बच्चों को बताया कि तम्बाकू का उपयोग से कैंसर, टीबी, अस्थमा, उच्च रक्तचाप एवं अलसर जैसे घातक बीमारियां होती हैं। हम सभी बच्चों को सलाह देंगे कि जिन्दगी जियें भरपूर, गुटखा-खैनी की लत से रहें दूर। आज ही पहला कदम उठायें और तम्बाकू छोड नई जीवन की शुरूआत करेें।

कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य के साथं स्वास्थ्य विभाग के सोशल वर्कर छोटेलाल दास, दन्त सहायक विक्की कुमार एवं विद्यालय के शिक्षक, स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI