डीसी ने किया जनता दरबार का आयोजन, लोगों की समस्याएँ सुनीं…..

जनता दरबार में डीसी ने सुनी लोगों की समस्याएँ, दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश….

हम आपको सुनते है ” कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 02 दिसंबर, 2025 को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त द्वारा जनता दरबार का किया आयोजन….

जनता की शिकायतों और समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से ” हम आपको सुनते है ” कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 02 दिसंबर, 2025 को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग विभिन्न विभागों से जुड़ी अपनी समस्याएँ लेकर पहुँचे।

उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने एक-एक शिकायतकर्ता से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को विस्तार से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल एवं प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए तथा कई शिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया, जबकि कुछ मामलों को आवश्यक प्रक्रिया के लिए विभागों को सौंपा गया।

जनता दरबार में ज्यादातर मामले भूमि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आवास, राशन कार्ड, बिजली-पानी, राशन वितरण से, दिव्यागता प्रमाण पत्र एवं पेंशन से, चुनाव ड्यूटी के दौरान पति की मृत्यु के बाद उनके परिजनों को मुआवजा एवं रोजगार से, जमीन विवाद से, बैंक के पेंशन मामले के भुगतान से, लगान के रशीद में नाम व अन्य जानकारी के संबंध में संशोधन से, प्रधानमंत्री आवास से संबंधित मामले, झारखंड आंदोलनकारियों के मामले एवं चास नगर निगम के वार्ड नंबर 06 के जमीन की चार दिवारी से तथा अन्य सार्वजनिक सेवाओं से संबंधित समस्याएँ प्रमुख रूप से सामने आईं।इसपर उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि लोगों को उनके अधिकार समय पर मिले और किसी भी नागरिक को परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों की नियमित समीक्षा कर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें।

50 ग्रामीणों ने अपनी समस्या को उपायुक्त के समक्ष रखा-

जनता दरबार में आज लगभग 50 ग्रामीणों ने अपनी समस्या को उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त सभी लोगों की समस्या से संबंधित आवेदन को निष्पादन हेतु सम्बंधित अधिकारियों को भेजा तथा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उनके आवेदन पर कार्रवाई करते हुए सम्बंधित आवेदकों को सूचित करें।

मौके पर अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खलको, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सह प्रभारी पदाधिकारी जनशिकायत कोषांग श्री पियूष, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री द्वारिका बैठा सहित अन्य उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI