डीएमएफटी विभाग के क्लर्क राजेश पांडेय 51 लाख नकद के साथ गिरफ्तार . . . .

डीएमएफटी विभाग के क्लर्क राजेश पांडेय 51 लाख नकद के साथ गिरफ्तार डीएमएफटी अर्थात डिस्टिक मिनिरल फाऊंडेशन ट्रस्ट या जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट जो खनन गतिविधियों से प्रभावित क्षेत्र के विकास पर काम करता है यह खनन से प्रभावित क्षेत्र के हितों के लिए काम करने वाला एक गैर लाभकारी निकाय होता है डीएमएफटी फंड उस जिले में खनन कार्य करने वाली कंपनियां अपने लाभ का सरकार द्वारा तय हिस्सा देती है और इस फंड को जिस क्षेत्र में खनन होता है उसे क्षेत्र और वहां के लोगों के विकास में इस फंड का उपयोग करना होता है बोकारो में भी बेरमो अनुमंडल का एक बड़ा क्षेत्र खनन प्रभावित क्षेत्र है गोला में पुलिस जांच के क्रम में इसी विभाग के बोकारो कार्यालय के लिपिक राजेश पांडेय 51 लाख रुपए के साथ पकड़े गए एक लग्जरी गाड़ी और नोटों से भरा हुआ कार्टन गाड़ी में था गोला थाना में मशीन से रुपए की गिनती की गई और उसके बाद पुलिस ने इनको इनकम टैक्स विभाग के हवाले कर दिया एक साधारण लिपिक के पास से इतनी बड़ी रकम का मिलन स्पष्ट संकेत है कि बेरमो कोयलांचल क्षेत्र में मजदूरों के विकास के लिए जो पैसा डीएमएफटी फंड में दिया गया है उसका जिन-जिन क्षेत्रों में उपयोग होना चाहिए वहां पूर्ण ईमानदारी के साथ नहीं हो रहा है हालांकि इस पूरे मामले में बोकारो के उपायुक्त अजय नाथ झा ने इस पर समुचित कार्रवाई की बात कर रहे हैं लेकिन बोकारो जिले में इस घटना की चारों तरफ चर्चा है….

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI