जरीडीह थाना क्षेत्र के खुंटरी के समीप चार बंडल अल्युमिनियम तार के साथ दो गिरफ्तार . . . .

जरीडीह थाना क्षेत्र के खुंटरी के समीप चार बंडल अल्युमिनियम तार के साथ दो गिरफ्तार इस कांड के वादी सहायक अवर निरीक्षक इमानुएल मुर्मू सशस्त्र बल के साथ संध्या गश्ती में जरीडीह थाना अंतर्गत तुपकाडीह क्षेत्र में भ्रमणशील थे इस दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई की खुंटरी स्थित महाकाल पेट्रोल पंप के पास रोड से अंदर जंगल झाड़ी की तरफ एक पिकअप वैन घुसा हुआ है जिससे कोई संदिग्ध कार्य होने की संभावना है इस सूचना से थाना प्रभारी जरीडीह को अवगत कराया गया इसके पश्चात थाना प्रभारी ने दलबल के साथ तुरंत गश्ती दल के साथ मिलकर घटनास्थल पर घेराबंदी कर छापेमारी की गई छापेमारी दल द्वारा वीएसपीएल कंपनी के रखे हुए अल्युमिनियम का एक्सटेंशन तार चोरी कर रहे दो व्यक्ति बैजनाथ मुर्मू और महानंद मांझी को विधिवत गिरफ्तार कर एक महिंद्रा पिकअप वाहन भी इस मामले में जप्त किया गया जिसमें चार बंडल अल्युमिनियम का एक्सटेंशन तार जिसका वजन 300 किलोग्राम है उसे जप्त किया गया.…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI