
19/ 20 जून की रात को आसूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक बोकारो के दिशा निर्देश में स्थानीय पुलिस कोलकाता एटीएस झारखंड एटीएस के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई आ सूचना प्राप्त हुआ कि गांधीनगर ओपी अंतर्गत जरीडीह ऊपर बाजार में अपराधिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से हथियार निर्माण का काम किया जा रहा है

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु स्थानीय पुलिस कोलकाता एटीएस एवं झारखंड एटीएस टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए जरीडीह ऊपर बाजार स्थित सूरज साव के घर एवं कावेरी मैरिज हॉल में विधिवत छापेमारी किया गया छापेमारी के दौरान कावेरी मैरिज हॉल के ठीक सामने वाले गोदाम में अवैध रूप से हथियार बनाने के उपकरण लैथ मशीन अर्ध निर्मित पिस्टल एवं छोटे बड़े कई उपकरण बरामद किए गए घटनास्थल पर दो अपराधियों को अवैध रूप से हथियार बनाते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया जिनमें से एक प्रवीण कुमार मुंगेर जिला एवं दूसरा केशव कुमार खगडिया दोनों बिहार के रहने वाले हैं साथ ही गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से पूछताछ के बाद कावेरी मैरिज हॉल में छापेमारी किया गया छापेमारी के दौरान कावेरी मैरिज हॉल के पहले तल्ले पर अवैध रूप से टिप्सी कैन बीयर बनाने के स्टीकर रैपर ढक्कन एवं करीब 40 कार्टून टिप्सी कैन बीयर बरामद किया गया गठित टीम के द्वारा अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है…
