जदयू जिला कमिटी की बैठक जैनामोड़ में जिला अध्यक्ष प्रदीप महतो की अध्यक्षता में हुई।

जदयू जिला कमिटी की बैठक जैनामोड़ में जिला अध्यक्ष प्रदीप महतो की अध्यक्षता में हुई। संचालन करम महतो ने किया। बैठक के दौरान धनबाद लोकसभा के प्रत्याशी ढुल्लू महतो एवं गिरिडीह लोकसभा के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी के पक्ष में संगठनात्मक दृष्टिकोण से सहयोग करने एवं उनके जीत सुनिश्चित करने के लिए विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए धन्यवाद और गिरिडीह दोनों लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी को जीतने का काम करें इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार में सभी कार्यकर्ता जुड़ जाए।
बैठक में मुख्य रूप से जदयू के प्रदेश सचिव मनोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजा पांडेय, जिला महासचिव सुधीर कुमार, विनय सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनीता सिंह, ब्रम्हदेव दास, धर्मेंद्र महतो, कृष्णा सिंह, शेखर सिंह, संजय कुमार, निर्मला देवी, मधुमिता देवी, रंजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुनील दास, हारु रजवार, धीरेन ओहदार, सुखराम मांझी, विजय कुमार, सियाराम ठाकुर, अशोक दिगार, विक्रम, आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI