
आज दिनांक 20.9.2025 को सेक्टर 9 में बोकारो जिला के यदुवंशी समाज की एक अति महत्वपूर्ण बैठक यादव महासभा के जिलाअध्यक्ष बोढन यादव की अध्यक्षता में हुई एवं संचालन राजद के महानगर अध्यक्ष रामजीत यादव ने की
बैठक का सार यह था कि बोकारो के कोऑपरेटिव कॉलोनी में सिक्योरिटी एजेंसी चला रहे जितेंद्र नारायण यादव एवं उनके दो कर्मचारी विनय भूषण एवं देवानंद पासवान के साथ बिगड़े रईस जादाओ द्वारा बुरी तरह से की गई मारपीट एवं अपहरण के प्रयास तथा जान से मारने की धमकी और विधि व्यवस्था में गिरावट आदि प्रमुख थे।

सैकड़ो की संख्या में उपस्थित यदुवंशी समाज को संबोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि हमारा समाज पहले है और राजनीति बाद में सबसे पहले हम लोग यदुवंशी हैं फिर हम किसी दल के पदाधिकारी अतः जहां समाज की बात आती है वहां मुझसे जितनी भी सहायता मिलनी चाहिए मैं दूंगा और अन्याय का प्रतिकार किया जाएगा ।
कांग्रेस के प्रवक्ता जितेंद्र यादव ने कहा कि हमें अपने लोगों को मजबूत और सक्षम बनाना है ताकि जीवन के हर क्षेत्र में आगे आकर लोग देश समाज और परिवार को आगे बढ़ाने में योगदान दे सकें उन्होंने कहा कि हमें अपने लोगों को विधायक सांसद बनाने में पूर्ण रूप से सहयोग करना चाहिए

अपने संबोधन में राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव ने कहा कि हम लोग श्री कृष्ण के वंशज हैं और अन्याय के खिलाफ लड़ना ही हमारा धर्म है उन्होंने कहा कि हम लोग तो गरीब दलित पिछड़े अल्पसंख्यक एवं किसी भी समाज के शोषित लोगों के हक और उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ते आए हैं हम लालू यादव के सिपाही हैं और जेल मौत से नहीं डरते हैं । हम हर अन्याय का प्रतिकार करेंगे तथा अंतिम दम तक लड़ेंगे राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम चौधरी ने कहा कि सदियों से दबाए गए समाज को एक साथ खड़ा होकर सामाजिक अन्याय अत्याचार एवं दमन का प्रतिरोध करना ही राजद का उद्देश्य है ।

बैठक में अपने विचार व्यक्त करने वालों तथा जितेंद्र नारायण यादव के साथ हुई मारपीट व अपहरण के प्रयास का विरोध करने वालों में कांग्रेस नेता सुदामा यादव सत्येंद्र यादव झामुमो नेता सदानंद गोप भाजपा नेता अवधेश यादव आदि ने जोर देते हुए कहा कि अगर प्रशासन सही ढंग से अपना कार्य नहीं करता है और अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल नहीं भेजता है तो समाज एकजुट होकर आंदोलन करेगा

बैठक में परशुराम यादव सुरेश यादव बोढ़न यादव शंभू शरण सुधांशु दीपू यादव टिंकू कुमार सीता उमेश यादव प्रदीप यादव शैलेंद्र कुमार दिनेश यादव कृष्ण यादव मनोज यादव वरुण कुमार विशाल कुमार अक्षय कुमार राजू यादव अरविंद राय अशीष यादव संतोष यादव राजेश कुमार रघुवीर यादव प्रामोद कुमार कुंदन कुमार गुप्ता सीताराम यादव सिकंदर यादव मुकेश यादव सुनील यादव अशोक यादव भागीरथ प्रसाद यादव रामजीत यादव सनी यादव हिरा यादव संतोष कुमार गिरी विनय भूषण ललन यादव सुदामा सिंह राजकुमार राज चिंटू कुमार विरेंद्र कुमार सुधीर कुमार जयप्रकाश यादव साछिड़ानंद कुमार मंटु यादव सुनील कुमर सत्येंद्र यादव संतु यादव मनोज यादव सरवन यादव अजय सिंह बलवंत यादव विकास यादव कमलेश यादव विजय यादव

राजकुमार यादव त्रिलोकी यादव नितेश यादव सुनील यादव जंग बहादुर यादव विधान राय अजय यादव राहुल कुमार रमेश यादव सीताराम यादव विनोद यादव अशोक यादव संतोष यादव चुनचुन यादव बी सिंह सुशील चौधरी चिंटू यादव महेंद्र यादव संजय यादव वीरेंद्र यादव कपिल देव यादव चंदन यादव रामप्रवेश यादव धर्मेंद्र यादव अजय यादव लालू यादव दिनेश यादव संजय कुमार आदि निम्नलिखित प्रमुख नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे
