AIMIM पार्टी का बेरमो प्रखंड कमिटी विस्तार

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी का बेरमो प्रखंड कमिटी विस्तार को लेकर कुरपानिया स्थित मिल्लत क्लब में बैठक हुई बैठक का अध्यक्षता मोo इस्लाम और संचालन एजाज अली ने किया।जिसमें बेरमो प्रखंड कमेटी के कार्यकताओं ने बारी बारी अपना सुझाव दिया सुझाव में कुछ नाम का प्रस्ताव भी आया है मगर जिला कमेटी के द्वारा प्रखंड कमेटी का घोषणा नही किया गया है जिला कमिटी का विचार विमर्श के बाद नाम की घोषणा की जायेगी।जिला अध्यक्ष ने बताया की जरीडीह प्रखंड, पेटरवार प्रखंड,चंद्रपुरा प्रखंड का कमेटी का गठन हो गया है फुसरो नगर कमेटी का गठन बहुत जल्द कर दिया जायेगा।बूथ कमेटी पर काम चालू है बैठक में बोकारो जिला अध्यक्ष सह प्रत्याशी बेलाल हाशमी,बेरमो विधानसभा अध्यक्ष अहमद हुसैन, नासिम अहमद,इस्लाम,गुलाम रब्बानी, रागिब,मिन्हाज,अख्तर,निसार,
राजा,नजीर,फहीम,अब्दुल,अशफाक,इमरान,कमर,हसन,बादशाह,वकील,अनीश, एजाज, मुदस्सिर,रईस आदि उपस्थित थे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI