मतगणना कर्मियों का हुआ प्रथम रेंडमाइजेशन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी श्रीमती विजया जाधव रही मौजूद

सोमवार को एनआइसी कक्ष में मतगणना कर्मियों (ईवीएम एवं पोस्टल बैलेट) का प्रथम रेंडमाइजेशन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी श्रीमती विजया जाधव की मौजूदगी में किया गया।

06 गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के 32 गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र, 33 डुमरी विधानसभा क्षेत्र, 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र, 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र, 42 टुंडी विधानसभा क्षेत्र एवं 43 बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए नियुक्त किए जाने वाले मतगणना कर्मियों का रेंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार आयोग के द्वारा अधिकृत सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया।

मौके पर कार्मिक कोषांग की नोडल श्रीमती शालिनी खालखो, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री धनंजय कुमार आदि मौजूद थे।

उल्लेखनीय हो कि, संसदीय क्षेत्र के सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों में प्राप्त मतों (ईवीएम एवं पोस्टल बैलेट) की गणना को लेकर कुल 552 मतगणना कर्मियों को नियुक्त किया गया है, जिनका आज विधानसभा वार रेंडमाइजेशन किया गया। इसमें 174 माइक्रो ऑब्जर्वर, 204 काउंटिंग सहायक एवं 174 काउंटिंग सुपरवाइजर शामिल हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI