पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र स्थित पिंड्राजोरा चौक में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा ज्वेलर्स दुकान का ताला तोड़कर जेवरात चोरी कर ले गए . . . .

पिंड्राजोरा : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र स्थित पिंड्राजोरा चौक में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा ज्वेलर्स दुकान का ताला तोड़कर जेवरात चोरी कर ले गए
इस संबंध में ज्वेलर्स दुकानदार स्वामी अजीत कुमार पिता स्व. अशोक स्वर्णकार ने पिंड्राजोरा थाना को लिखित सुचित किया हैं. इस संबंध में अजीत कुमार ने दिए आवेदन में लिखा है। आलमारी में रखा जेवर सोने का बेबीबाली एक डिब्बा जिस में 9 जोड़ा था, चाँदी 4 जोड़ा मंगलसुत्र, चांदी का 40 पीस ब्रेसलेट एवं पुराना चांदी, सोना का 2 बाली, सोना मंगल सुत्र टीका जिसका किमत लगभग 2 – 3 लाख रुपए चोरो द्वारा चोरी कर ली। भुक्तभोगी अजीत कुमार व्यक्तियो ने पुलिस को दी बयान में बताया की गुरुवार को शाम 7 बजे दुकान में ताला जड़कर चास थाना के गली में अपना घर गए थे। बगल के किसी दुकानदार ने दुरभाष पर खबर दी की आपके दुकान का ताला टुटा हुआ है और दरवाजा खुला हैं। सुचना पाते ही हम पिंड्राजोरा स्थित ज्वेलर्स दुकान पहुंच कर देखा तो दुकान का ताला टुटा हुआ पाया। दुकान का सामान इधर उधर विखरा पड़ा था और जेवर गायब थे। पुलिस चोरी की उद्दभेदन को लेकर प्रयासरत हैं एवं चोरों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वायड का सहारा लिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI