
सभी शिकायतों के त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश….
उपायुक्त -सह- जिला दंडाधिकारी के द्वारा आज दिनांक 18 नवंबर, 2025 को नियमित जनता दरबार का आयोजन किया गया….

उपायुक्त -सह- जिला दंडाधिकारी अजय नाथ झा के द्वारा आज दिनांक 18 नवंबर, 2025 को नियमित जनता दरबार का आयोजन किया गया। उपायुक्त के समक्ष आमजन अनेकों मामले एवं शिकायतों को लेकर पहुंचे थे। लगभग 60 से ज्यादा मामले जनता दरबार में पहुंचे, जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के यहां आवेदन को निष्पादन हेतु अग्रसारित किया गया। उक्त जनता दरबार में ज्यादातर शिकायतें सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड के साथ-साथ भूमि विवाद से संबंधित था। उपायुक्त अजय नाथ झा ने एक-एक कर सभी के आवेदन एवं शिकायतों को सुना।

अपने कार्यालय कार्यों को पूरी जवाबदेही के साथ एवं गंभीरता से करें-
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने संबंधित अधिकारियों को मामले की त्वरित जांच करते हुए इसके निष्पादन के लिए निर्देशित किया। उन्होंने क्षेत्रीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यालय कार्यों को पूरी जवाबदेही के साथ एवं गंभीरता से करें ताकि जनता की शिकायतें जिला स्तर तक न पहुंचे। उन्होंने संवेदनशीलता के साथ आम जनता के साथ व्यवहार करने का निर्देश दिया।

मौके पर अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पियूष सहित अन्य उपस्थित थे।