
चास प्रखंड अंतर्गत पिंड्राजोरा पंचायत सचिवालय में किसान मुक्ति मोर्चा की एक बैठक शुक्रवार हुए . बैठक की अध्यक्षता मुखिया कृष्ण पद महतो व संचालन संतोष कुमार महतो ने किया . बैठक को संबोधित करते हुए मुखिया कृष्णा पद महतो ने कहा कि सर्वे सेटलमेंट की त्रुटि तथा पिंड्राजोरा प्रखंड निर्माण सहित अन्य मुद्दों को लेकर क्षेत्र के किसानों को जागरुक कर आर और पर की लड़ाई लड़ी जाएगी . किसान मुक्ति मोर्चा के हम सभी सदस्य क्षेत्र का दौरा करेंगे . बैठक में सर्वप्रथम यह निर्णय लिया गया कि 29 अक्टूबर को अगला बैठक रखा जाएगा . जिसमें सर्विस सेटलमेंट की त्रुटि तथा पिंड्राजोरा प्रखंड सहित अन्य मुद्दों को लेकर क्षेत्र का भ्रमण कर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी . मौके मुखिया पुरन चन्द्र महतो , अजीत सिंह चौधरी , पंचानन महतो , बाटुल प्रमाणिक , पंचायत समिति सदस्य मितन महतो , गुरुपद महतो, जीतू महतो, आषाढ़ी महतो, अबुल अंसारी, युधिष्टिर महतो सहित कई ग्रामीण एवं रैयत उपस्थित थें .
