
बोकारो में भीषण आग। पांच दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। ढूंदीबाग बजार में भीषण आग लगी। आधा दर्जन दुकाने जलकर खाक। लाखों रूपये के जले समान। मौके पर पहुंची अग्निश्मन की पाँच गाडिया। पुलिस अधिकारी के अलावे पहुंचे कई अधिकारी। गोदरेज दुकान, फोटो फ्रेमिंग, वेल्डिंग, फर्नीचर की दुकाने जली। कई गाड़ियां भी जली। दुकान से सामान हटाने में जुटे सैकड़ों लोग। अगलगी के कारण सड़क हुआ जाम।

पीड़ित दुकानदारो ने कहा कि हमलोग दुकान में थे अचानक आग की लपटे उठने लगी। जबतक समझ पाते धू धू कर दुकान जलने लगा। सूचना पर फियर ब्रिगेड की पांच दमकल की गाड़ी पहुंची। उन्होंने कहा कि करीब 20 लाख से अधिक का नुकसान हो गया है क्योंकि रजाई सहित अन्य सामान था। इसमें करीब 6 से 7 दुकान प्रभावित हुआ है। समय रहते ही दमकल पहुंची नहीं तो सटे हुए दर्जनों दुकान इसके चपेट में आ जाता। इस दौरान काफी भीड़ जुट गई। कई दुकानदार तो अपना समान सेट हुए दुकान से बाहर निकालने में व्यस्त रहे इस दौरान अफरा तफरी मच गई। फायर अधिकारी ने कहा की आग पर काबू पा लिया गया है
