बीएसएल विस्तारीकरण हेतु कुमार अमित के पहल पर राज्य के सांसदों ने पीएम को लिखा पोस्टकार्ड . . . .

बीएसएल विस्तारीकरण हेतु कुमार अमित के पहल पर राज्य के सांसदों ने पीएम को लिखा पोस्टकार्ड

सांसदों ने झारखण्ड के अन्य सभी सांसदों के साथ प्रधानमंत्री से मिलने की कही बात

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और अर्जुन मुण्डा ने भी दिया पहल करने का भरोसा

बोकारो स्टील प्लांट के प्रस्तावित विस्तारीकरण और बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने को लेकर जारी महाहस्ताक्षर अभियान तहत कुमार अमित के पहल पर झारखण्ड के अनेक सांसदों ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिख कर अभियान को समर्थन दिया। अभियान का नेतृत्व कर रहे कुमार अमित ने राँची में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, डा. प्रदीप वर्मा, आदित्य प्रसाद साहु और चतरा लोकसभा सांसद काली चरण सिंह से अलग-अलग मिल कर इस विषय की विस्तृत जानकारी देते हुए उच्चस्तरीय पहल करने हेतु ज्ञापन दिया। इन सांसदों ने प्रधानमंत्री को इस सम्बन्ध में पोस्टकार्ड लिखकर राज्य हित में इस अभियान को समर्थन दिया और विस्तारीकरण को शीघ्र प्रारंभ करने हेतु झारखण्ड के सभी सांसदों के लेकर सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री से मिलने की भी बात कही। कुमार अमित इस विषय को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और अर्जुन मुंडा एवं रघुवर दास से भी मिले और बीएसएल के विस्तारीकरण हेतु ज्ञापन देते हुए उच्चस्तरीय पहल करने का आग्रह किया। दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों ने कहा कि बोकारो सहित झारखण्ड के विकास को गति देने और यहाँ के युवाओं को रोज़गार का अवसर उपलब्ध कराने के लिए यह विस्तारीकरण राज्य के लिए आवश्यक है, इसके लिए राज्य सरकार को अपनी विधि व्यवस्था दुरुस्त कर झारखण्ड में शीघ्र विस्थापन एवं पुनर्वास नीति बनाते हुए झारखण्ड में निवेश का वातावरण बनाना चाहिए। इन दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों ने इस अभियान की सराहना करते हुए आवश्यक उच्चस्तरीय पहल करने की भी बात कही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI