पिंडराजोड़ा थाना अंतर्गत सर्वोदय उच्च विद्यालय पिंडराजोरा में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया ।

पिंडराजोड़ा थाना अंतर्गत सर्वोदय उच्च विद्यालय पिंडराजोरा में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया । इस दौरान विधालय के अध्यापकों तथा बच्चों को किसी भी आपात सेवाओं के लिए Dial 112 का प्रयोग करने, Road Safety/Traffic Rules को Follow करने, Cyber Fraud से बचने एवं dial 1930 , pocso act 2012 तथा मादक एव नशीले पदार्थों का सेवन न करने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI