
पंचायत सचिव बेला टोप्पो को मिली धमकी चास प्रखंड के घटियाली पूर्वी पंचायत की पंचायत सचिव बेला टोप्पो के साथ घटियाली पूर्वी पंचायत के संतोष रजवार ने दुर्व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी है इस बाबत पंचायत सचिव बेला टोप्पो ने पिंड्राजोरा थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है बेला टोप्पो ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह पेंशन धारी से संबंधित विभागीय कार्य कर रही थी इसी बीच वार्ड 6 निवासी बिहारी रजवार के पुत्र संतोष रजवार अचानक बीच रास्ते में आया और उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगा जान से मारने की धमकी देने लगा घटना को लेकर पंचायत सचिव संघ ने इस बाबत कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है…
