वाहनों को चिन्हित कर रूट चार्ट समर्पित करेः नोडल पदाधिकारी

सभी मतदान केंद्रों में दिव्यांगजन एवं 85 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं के आवागमन का मामला

वाहन कोषांग की नोडल पदाधिकारी सह डीटीओ श्रीमती वंदना शेजवलकर ने सभी बीडीओ/सीओ के साथ की बैठक,दिया जरूरी – निर्देश

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर तैयारियां चरम पर हैं। ऐसे में मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं एवं 85 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं की सहूलियत को लेकर जिला प्रशासन द्वारा वाहन की व्यवस्था की जानी है। इसी को सुनिश्चित करने को लेकर समाहरणालय सभागार में गुरुवार को वाहन कोषांग की नोडल पदाधिकारी सह डीटीओ श्रीमती वंदना शेजवलकर ने जिले के सभी बीडीओ/सीओ के साथ बैठक की। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

वाहन कोषांग की नोडल पदाधिकारी ने प्रखंडवार मतदान भवनों/केंद्र के अनुरूप वाहनों की आवश्यकता/उपलब्धता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने स्थानीय स्तर पर ही छोटे वाहनों आटो – ई रिक्शा आदि की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने सोमवार तक सभी वाहनों को टैग करते हुए रूट चार्ट कोषांग को समर्पित करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपस्थित सभी बीडीओ/सीओ ने वाहनों का आंकलन करते हुए स्थानीय स्तर पर ही वाहन उपलब्ध होने की बात कहीं। मौके पर कई अन्य बिंदुओं पर भी विचार विमर्श किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI