
धनबाद लोक सभा चुनाव में पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित होते ही लोग अपने अपने स्तर से विभिन्न इकाईयो के माध्यम से चुनाव प्रचार और जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं। एनडीए और भाजपा प्रत्याशी ढुलु महतो को प्रत्याशी बनाए जाने पर चुनावी माहौल अभी से गरम हैं। चंदनकियारी के पूर्व मंत्री उमाकांत रजक को धनबाद लोक सभा का प्रभारी बनाये जाने पर रविवार को आजसु के जिला कार्यकारी अध्यक्ष कार्तिक गोरांई के नेतृत्व में बेड़ानी मोड़ स्थित आजसु कार्यालय में अनेको समर्थको के साथ श्री रजक को फुल माला व गुलदस्ता देकर भव्य रूप से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर उमाकांत रजक ने आजसु कार्यकर्ताओ को चुनाव में हर घर जाकर भाजपा प्रत्याशी ढुलु महतो के पक्ष में मतदान कराने का दिशा निर्देश दिया। वही आजसु पार्टी जिला कार्यकारी अध्यक्ष कार्तिक गोरांई ने कहा की इस बार चंदनकियारी से डेढ़ लाख पार का नारा देते हुए कहा कि चंदनकियारी विधान सभा से हर बार आस्सी से पच्चासी हजार वोट मिलता था लेकिन इस बार दुलु महतो आपार जनसर्थन के साथ रिकार्ड मत से विजय होंगे। स्वागत करने वालो में मुख्य रूप से सत्य नारायण सिंह चौधरी, इसराईल अंसारी, मथुर गोरांई, लखीपद राय, मानिक मंडल उपस्थित थे।
