
02 वजन करने वाले मशीन को भी किया मौके से जब्त
लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा बालीडीह ओपी अंतर्गत मांगो पंचायत में मंगलवार देर रात छापेमारी की गई। इस दौरान भाड़ी मात्रा में अवैध रूप से भंडारित कोयला को जब्त किया गया। जब्त कोयला लगभग 05 ट्रक कोयला क्षमता के बराबर है।

मौके से वजन करने वाले 02 मशीनों को भी जब्त किया गया। संबंधित के विरोध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मौके पर अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दुबे समेत पुलिस के जवान आदि उपस्थित थे।