
122 करोड़ की ठगी का एक ठग bokaro में छिपा था, हुआ गिरफ्तार
बोकारो के रीतूडीह में BSL की जमीन पर अवैध रेस्टोरेंट का निर्माण कर करोड़ों की ठगी कर छिपा हुआ था ठग राजीव रंजन पाण्डेय उर्फ गुड्डू पांडेय। police ने जब कल इसको गिरफ्तार किया तो इसका असली चेहरा सामने आया।

बोकारो पुलिस के सहयोग से महाराष्ट्र की दादरा पुलिस ने गुड्डू पांडेय को 23 मार्च को गिरफ्तार किया और अपने साथ ले गई। jharkhand और महाराष्ट्र की पुलिस ने संयुक्त रूप से बताया कि आरोपी पांडेय एक बड़े ही जालसाज गिरोह का सदस्य है। mumbai के एक ” को – ऑपरेटिव Bank ” के मैनेजर को रुपए दुगने करने का लालच देकर गुड्डू और अन्य ने मैनेजर के साथ मिलकर 122 करोड़ की राशि का गबन कर लिया। फिर गुड्डू मुंबई से इस बड़ी राशि का एक हिस्सा लेकर फरार हो गया।
