खनन विभाग ने की छापेमारी,एक ट्रक व ट्रैक्टर को किया जब्त

दुग्धा थाना क्षेत्र का मामला, दोनों वाहन चालक गिरफ्तार

उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी श्री रवि कुमार के नेतृत्व में खनन टीम ने दुग्धा थानांतर्गत पटना गैरेज के समीप मुख्य पथ पर छापेमारी अभियान चलाया।

जिसमें अवैध रूप से कोयला खनिज परिवहन करते हुए एक ट्रक को टीम ने जब्त किया। ट्रक संख्या JH 02 T 6398 है। जिसमें लगभग 37 टन कोयला था।

वहीं, टीम ने एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया। जिसका संख्या JH 09 U 1422 था। ट्रैक्टर पर लगभग 04 टन कच्चा कोयला लोड पाया गया।

टीम ने दोनों वाहनों को दुग्धा थाना को सुपुर्द करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।

उक्त कार्य में संलिप्त दोनों वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया है।

छापेमारी अभियान में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार, खान निरीक्षक सीताराम टुडू एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI