देश के महान स्वतंत्रा सेनानी और बैरिस्टर महात्मा मोहन चन्द्र करम चंद गांधी जी ( राष्ट्रपिता) के शहीद दिवस पर प्रार्थना सभा का आयोजन

बोकारो 30 जनवरी 25 आज सेक्टर 4 बोकारो स्टील सीटी गांधी चाॅक पर देश के महान स्वतंत्रा सेनानी और बैरिस्टर महात्मा मोहन चन्द्र करम चंद गांधी जी ( राष्ट्रपिता) के शहीद दिवस पर प्रार्थना सभा का आयोजन झारखंड प्रदेश ओ बी सी विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष कुशवाहा राकेश कुमार महतो जी के नेतृत्व में किया गया । इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुशवाहा राकेश महतो ने कहा की बापू भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेताओं में से एक थे. महात्मा गांधी का संपूर्ण जीवन सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों पर आधारित था. बिना किसी हथियार के ब्रिटिश शासन के खिलाफ अहिंसक आंदोलन खड़ा किया.आज हम महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मना रहे हैं, जिन्हें हम प्यार से बापू कहते हैं।

गांधीजी ने सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आजादी दिलाई। उनका जीवन सादगी, त्याग और निष्ठा का प्रतीक था। उन्होंने स्वदेशी, स्वराज और छुआछूत जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाई। बापू की हत्या सिर्फ हत्या नहीं थी बल्कि सेकुलर फोर्स की हत्या थी नाथूराम गोडसे आरएसएस के इशारे पर धर्मनिरपेक्ष ताकत को समाप्त करने की कोशिश की। बापू की सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब भारत देश में संविधान में हो रहे खतरे का मुकाबला बापू के राहों पर चलकर करेंगे। हम सभी संकल्प ले कि भारत के संविधान पर भारत को चलाएंगे तथा धर्मनिरपेक्ष रखेंगे। इस कार्यक्रम में सैकडो की संख्या में गाॅधी वादी उपस्थित रहे ।इस कार्यक्रम में रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम भजन गाया गया।

फिर 10.55 में बापू को पुष्प अर्पित कर 11:00 बजे 2 मिनट का मौन रखा गया। फिर धन्यवाद ज्ञापन कर सभा समाप्ति की घोषणा की नई । इस कार्यक्रम में श्री गंगा नारायण यादव श्री धीरेंद्र सिंह श्री गणेश शर्मा श्री अशोक महतो श्री रघुनाथ महतो श्री विदेशी महतो श्री ठाकुर महतो श्री भारत महतो मोहम्मद अब्दुल रऊफ गांधी विचार मंच के अध्यक्ष श्री दीपू जी सहदेव साहब जी तारा लाल महतो जी ज्योति लाल महतो जी सहदेव महतो जी देव मुनि सिंह जी प्रेम कुमार अमर राय जी शकुंतला देवी जी विशेश्वर महतो जी कुंवर सिंह जी सुनील गांधी जी अवधेश कुशवाहा जी श्री भगवान सिंह जी आदि ने भाग लिया। जगदीश बावला के के म्यूजिकल ग्रुप ने रघुपति राघव राजा राम का भजन गायन किया

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI